• breaking
  • News
  • CBSE बोर्ड 2021 : आज जारी होगी 10वीं-12वीं परीक्षा की पूरी डेटशीट, 4 मई से 10 जून तक आयोजित होगा एग्जाम

CBSE बोर्ड 2021 : आज जारी होगी 10वीं-12वीं परीक्षा की पूरी डेटशीट, 4 मई से 10 जून तक आयोजित होगा एग्जाम

4 years ago
230

 

 

02 फरवरी 2021/    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट मंगलवार, 2 फरवरी यानी आज जारी होगी। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बीते गुरुवार को CBSE प्रमुखों के साथ हुए एक लाइव इंटरेक्शन के दौरान जानकारी दी थी। जिसके बाद से ही बोर्ड स्टूडेंट्स परीक्षा के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं।

31 दिसंबर को जारी हुई परीक्षा की तारीख

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 31 दिसंबर को एक लाइव वेबिनार के जरिए CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। इसके मुताबिक इस साल बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएगी। जबकि, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी डेटशीट

बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की तारीखों के अलावा डेटशीट में बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स के लिए फॉलो करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी होंगे।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • यहां अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।
Social Share

Advertisement