क्लर्क के 2557 पदों पर भर्ती के लिए IBPS ने री-ओपन की एप्लीकेशन विंडो, अब 6 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स
रायपुर, 23 अक्टूबर 2020/ इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के 2557 पदो के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से ओपन कर दी है। क्लर्क भर्ती परीक्षा 2020 शामिल होने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 23 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन विंडो 6 नवंबर 2020 तक ओपन रहेगी।
IBPS ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 1557 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए पिछले महीने ही नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 2557 तक कर दिया गया था। वहीं, सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 अधिसूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।
योग्यता
IBPS क्लर्क भर्ती के लिए अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
उनकी आयु 6 नवंबर 2020 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक न हो।
इन बैंकों में होगी भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा
केनरा बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
यूको बैंक
बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
भारतीय बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें
अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें