प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
4 years ago
354
0
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2020/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। एक ट्वीट में उन्होंने इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से शाम को आज अपने संबोधन में जनता से जुड़ने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि वह संबोधन के दौरान देश के नागरिकों के साथ “एक संदेश साझा करेंगे”।
हालांकि यह विषय अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह उम्मीद है कि देश में कोरोनोवायरस की स्थिति पर जोर देने से जुड़ा हो सकता है। पिछली दफा भी पीएम के द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए सम्बोधन में इसी मुद्दे पर चर्चा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग मौकों पर राष्ट्र को तब से संबोधित कर रहे हैं जब से कोरोनोवायरस महामारी का प्रकोप भारत में फ़ैल रहा है।