ताजा खबरें
  • breaking
  • डिप्टी सीएम शिंदे पर विवादित टिप्पणी : Kunal Kamra के समर्थन में आए PCC चीफ दीपक बैज, कहा- गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे…

डिप्टी सीएम शिंदे पर विवादित टिप्पणी : Kunal Kamra के समर्थन में आए PCC चीफ दीपक बैज, कहा- गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे…

1 week ago
14

 रायपुर. कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) फिर से विवादों के घेरे में है. एक वीडियो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने से शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता भड़क गए. वीडियो सामने आने के कार्यकर्ताओं ने बाद मुंबई के एक होटल में जमकर तोड़फोड़ की. इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कुणाल कामरा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कॉमेडियन ने कुछ गलत नहीं कहा है.

दीपक बैज ने किया कुणाल कमरा का समर्थन

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने ऐसा किया ही क्या है की उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए? गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा है.

Kunal Kamra ने वीडियो में क्या कहा था ?

दरअसल, वीडियो मे कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया. जिस गाने के बोल पर विवाद छिड़ा उसकी लाइन ऐसी है :-

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए.

मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए

ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों पर चश्मा हाय.

मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए.

मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए.

तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे.

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणी की. वीडियो को लेकर  शिवसैनिक नाराज हो गए और मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की.

इस बीच कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. विधायक मुराजी पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं शिवसेना नेता राहुल कनाल ने भी खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अपमान करने और उन पर सोशल मीडिया पर लगातार हमला करने के लिए बीएनएस की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.

Social Share

Advertisement