ताजा खबरें
  • breaking
  • CG VIDHANSABHA : महतारी वंदन योजना में विपक्ष ने अपात्र हितग्राहियों को लाभ देने का लगाया आरोप, वृद्धावस्था पेंशन में पूरी राशि देने की मांग की, मंत्री ने किया इंकार तो विपक्षियों ने किया वॉकआउट

CG VIDHANSABHA : महतारी वंदन योजना में विपक्ष ने अपात्र हितग्राहियों को लाभ देने का लगाया आरोप, वृद्धावस्था पेंशन में पूरी राशि देने की मांग की, मंत्री ने किया इंकार तो विपक्षियों ने किया वॉकआउट

4 weeks ago
12

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज महतारी वंदन योजना का मामला गूंजा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि अपात्र हितग्राहियों को भी इसका लाभ दिया जा रहा है। वहीं वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों की राशि काटने पर विपक्ष ने आपत्ति जताते हुए उन्हें भी पूरी राशि देने की मांग की, जिसके लिए विभागीय मंत्री तैयार नहीं हुई। इससे नाराज होकर कांग्रेस सदस्यों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।

प्रश्नकाल के दौरान आज सदन में महतारी वंदन योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी जमकर घिर गई। विपक्ष के उमेश पटेल ने पूछा कि इस योजना के आवेदन कम क्यों हो गए। इसके लिए पात्र अपात्र की क्या क्राइटेरिया है। मंत्री ने बताया कि आयकर दाता न हो, उम्र 21 वर्ष से अधिक हो और विधवा या परित्यकता भी पात्र होंगे। उमेश पटेल ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र सभी महिलाओं को एक हजार देने का वादा किया गया था परन्तु अब वृद्धावस्था पेंशन वाले हितग्राहियों की राशि 500 काटकर अंतर की राशि दी जा रही है। विपक्ष ने ऐसे हितग्राहियों को इस योजना की पूरी राशि एक हजार देने की मांग की, जिसके लिए विभागीय मंत्री तैयार नहीं हुई, इससे नाराज होकर विपक्ष के सभी सदस्य खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन कर दिया।

Social Share

Advertisement