• breaking
  • Chhattisgarh
  • Chhattisgarh के इन जिलों में खुलेंगे चार नए केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, CM साय ने जताया आभार

Chhattisgarh के इन जिलों में खुलेंगे चार नए केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, CM साय ने जताया आभार

2 weeks ago
26

छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है. केंद्र सरकार ने राज्य को चार नए केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी है.  शुक्रवार की पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगी. केंद्र सरकार के फैसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जताई है. साथ ही पीएम मोदी का आभार जताया है.

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जताई खुशी

केंद्र सरकार के फैसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय है. छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा. साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है.

85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई है.

वर्तमान में कितने हैं केंद्रीय विद्यालय?

बता दें कि वर्तमान में 1256 कार्यात्मक केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें से 03 विदेश में हैं. येतीन मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में हैं. वहीं इन केंद्रीय विद्यालयों में कुल 13.56 लाख छात्र पढ़ रहे हैं.

Social Share

Advertisement