• breaking
  • Chhattisgarh
  • बिलासा एयरपोर्ट को लेकर हाइकोर्ट में सुनवाई, जानें कब शुरू होगी नाइट लैडिंग?

बिलासा एयरपोर्ट को लेकर हाइकोर्ट में सुनवाई, जानें कब शुरू होगी नाइट लैडिंग?

1 month ago
11

बिलासपुर के बिलासदेवी केंवट एयरपोर्ट हवाई सेवा से संबंधित मामले में लगी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और अमितेंद्र किशोर प्रसाद की बेंच में सुनवाई हुई. शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट के पिछली सुनवाई के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिए आदेश के परिपालन पर जवाब प्रस्तुत किया गया, जिसमें एएआई के अधिकारी ने शपथ पत्र दाखिल कर कोर्ट को बताया कि नाइट लैंडिंग से संबंधित डीवीओआर मशीन 17 मार्च 2025 तक  पहुंच जाएगी.

कोर्ट ने  शपथपत्र पेश करने का दिया था आदेश

दरअसल, 20 नवंबर 2024 की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र किशोर प्रसाद प्रसाद की खंडपीठ ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिवक्ता ने नाइट लैंडिंग सुविधा से जुड़ी डीवीओआर मशीन को टेंडर के बाद दक्षिण कोरिया से आने में 2 साल का समय लगने की बात कही थी. जिस पर कोर्ट ने कहा था कि यह समय सीमा बहुत अधिक है. कब तक मशीन आ जाएगी..? साथ ही कोर्ट ने निर्देश देते हुए शपथपत्र पेश करने का आदेश दिया था.

17 मार्च तक भारत पहुंचेंगे नाइट लैंडिंग संबंधी मशीन

शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान एएआई के अधिवक्ता अनुमेह श्रीवास्तव ने एक नया शपथ पत्र के बारे में बताया और कहा कि 18 अक्टूबर 2024 को जो परचेज ऑर्डर दक्षिण कोरिया की कंपनी को दिया गया है. उसके अनुसार, आदेश से 17 मार्च 2025 तक डीवीओआर सभी मशीन के साथ भारत पहुंच जाएगी, जबकि कुल आदेश 22 मशीनों का है, जिन्हें देश के विभिन्न एयरपोर्ट में लगाना है.

इन मशीनों में से एक मशीन बिलासपुर एयरपोर्ट तत्काल पहुंचे. इसके लिए याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने निवेदन किया कि आज के आदेश में यह सुनिश्चित किया जाए की आयात की जा रही मशीन पहले खेप में ही एक सेट बिलासपुर एयरपोर्ट को दिया जाए. इस निवेदन को हाईकोर्ट ने स्वीकार किया और इसे आज के आदेश में अंकित कर दिया, इससे अब बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग संबंधी मशीन 17 मार्च 2025 तक पहुंचने की पूरी संभावना है. अगली सुनवाई 7 अप्रैल, 2025 को होगी.

Social Share

Advertisement