ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • बसों की होगी लाइव ट्रैकिंग, टाइमटेबल और रूट की भी मिलेगी जानकारी, CM ने किया लांच

बसों की होगी लाइव ट्रैकिंग, टाइमटेबल और रूट की भी मिलेगी जानकारी, CM ने किया लांच

4 months ago
32

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने एक ऐसा ऐप लांच किया है जो प्रदेश में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होने वाला है. इस ऐप ज़रिए बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को घर बैठे बस का टाइमटेबल और रूट की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय यात्रियों की यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए शुक्रवार को  “बस संगवारी ऐप” लांच किया है. छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि बस संगवारी ऐप बस यात्रियों,विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. आने वाले समय में इस ऐप के ज़रिए अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैंड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. लोगों की इस परेशानी का समाधान इस ऐप के जरिए मिल सकेगा.

ऐसे देख सकते हैं 

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने इस ऐप को तैयार करवाया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके ज़रिए यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक होगा. फिलहाल इस ऐप में  5 हजार से ज़्यादा  बसों को शामिल किया गया है,जो विभिन्न रूट में संचालित हैं. जल्द ही अंतर्राज्यीय बसों के संचालन की जानकारी भी इस एप के माध्यम से मिल सकेगी.बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. बस संगवारी ऐप को जीपीएस के साथ एकीकृत किया जा रहा है,जिससे बसों की लाइव ट्रैकिंग भी की जा सकेगी.

Social Share

Advertisement