• breaking
  • Chhattisgarh
  • टीआई सस्पेंड, नायब तहसीलदार के भाई पर FIR दर्ज, इस मामले के बाद हुआ कड़ा एक्शन

टीआई सस्पेंड, नायब तहसीलदार के भाई पर FIR दर्ज, इस मामले के बाद हुआ कड़ा एक्शन

1 month ago
10

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार पुष्प राज मिश्रा और थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई को सस्पेंड कर दिया है. इन पर नायब तहसीलदार को जबरन थाने में बैठाकर दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं. छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के  प्रदर्शन के बाद ये कार्रवाई की गई है.

ये है मामला 

दरअसल 16 नवंबर की रात को नायब तहसीलदार अपने भाई और पिता के साथ घर लौट रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और कथित रूप से उनके साथ दुर्व्यवहार किया. नायब तहसीलदार का आरोप है कि उनका परिचय देने के बावजूद पुलिस ने उनसे अमर्यादित व्यवहार किया, जबरदस्ती थाने ले जाकर उनसे गाली-गलौज की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई.

वीडियो और ऑडियो भी वायरल

इस मामले में नायब तहसीलदार के समर्थन में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. घटना से जुड़े वीडियो और ऑडियो क्लिप भी वायरल हुए, जिससे विवाद और गंभीर हो गया.

चल रही है जांच

इस विवाद के चलते पुलिस महानिदेशक डॉ संजीव शुक्ला ने थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग को पहले लाइन अटैच किया और बाद में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने थाना प्रभारी सस्पेंड कर दिया. इस मामले की जांच जारी है. प्रशासनिक संघ ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Social Share

Advertisement