• breaking
  • Chhattisgarh
  • बस्तर अब उड़ान भरना चाहता है, यहां के युवा देश दुनिया में अपना पहचान बनाना चाहते है : Deputy CM Vijay Sharma

बस्तर अब उड़ान भरना चाहता है, यहां के युवा देश दुनिया में अपना पहचान बनाना चाहते है : Deputy CM Vijay Sharma

1 month ago
12

बीजापुर: सड़कों का विरोध, पुल पुलियों का विरोध स्कूल भवनों का विरोध और स्कूल भवनों को बम से उड़ाना, ये सारी चीजें बंद होनी चाहिए और बस्तर में शांति स्थापित होना चाहिए इसीलिए आने वाला समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मनसा अनुसार मार्च 2026 बस्तर की आजादी का दिन होगा. बीजापुर के मिनी स्टेडियम में चल रहे बस्तर ओलंपिक में पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा आज नए अंदाज में नजर आए.

यहां पर चल रहे खेल आयोजन के बीच बीजापुर की फेमस मद्देड़ बाजा की धुन पर थिरकते हुए भी नजर आए तो वही पुलिस विभाग की टीम की ओर से रस्साकस्सी में भी हिस्सा लिया और अपनी टीम को जीत भी दिलाई तो वहीं उन्होंने बीजापुर में संचालित स्पोर्ट्स अकादमी और खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि यही वह युवा है जो आने वाले समय में बीजापुर को देश दुनिया में नई पहचान दिलाएंगे.

Social Share

Advertisement