ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • महतारी वंदन योजना की राशि में हो सकती है वृद्धि? महाराष्ट्र और एमपी के तर्ज पर पैसे देने की मांग

महतारी वंदन योजना की राशि में हो सकती है वृद्धि? महाराष्ट्र और एमपी के तर्ज पर पैसे देने की मांग

5 months ago
32

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना की राशि में वृद्धि हो सकती है। छत्तीसगढ़ की सियासत में इस योजना को गेम चेंजर योजना माना जाता है। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देती है। छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार, हर महीने 70 लाख महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। वहीं, अब इस योजना की राशि को बढ़ाने को लेकर सरकार से मांग की गई है।

अमित जोगी ने सीएम को लिखे अपने लेटर में कहा कि आपसे निवेदन है कि छत्तीसगढ़ की आधी आबादी, नारी शक्ति को छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की लाडली बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि 1000 रुपये को बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए।

फिर से खुलेगा पोर्टल

बता दें कि छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाल ही में कहा था महतारी वंदन योजना के लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने कहा था कि जो पात्र महिलाएं किसी कारण से इस योजना में शामिल नहीं हो पाईं थी उन्हें शामिल करने के लिए सरकार फिर से पोर्टल खोलेगी। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी थी कि फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल कब से खोला जाएगा।

कांग्रेस लगाती रही है आरोप

बता दें कि छत्तीसगढ़ की मुख्य विपक्षी पार्टी राज्य में महतारी वंदन योजना को लेकर लगातार सवाल उठाती रही है। कांग्रेस का आरोप है कि नियम का हवाला देकर लाखों महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया है।

Social Share

Advertisement