ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • मनपसंद एप पर सियासत : अजय चंद्राकर के बयान पर PCC चीफ बैज का पलटवार, कहा – कांग्रेस में सभी मर्द, बीजेपी में सिर्फ विजय बघेल हैं मर्द…नई उद्योग नीति को बताया फेल

मनपसंद एप पर सियासत : अजय चंद्राकर के बयान पर PCC चीफ बैज का पलटवार, कहा – कांग्रेस में सभी मर्द, बीजेपी में सिर्फ विजय बघेल हैं मर्द…नई उद्योग नीति को बताया फेल

5 months ago
25

रायपुर: छत्तीसगढ़ मदिरा प्रेमियों के लिए लॉच किए गए मनपसंद एप पर सियासत शुरू हो गई है. विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. बैज ने कहा है कि कांग्रेस में सभी कार्यकर्ता से लेकर नेता मर्द हैं. बीजेपी में सिर्फ विजय बघेल जी मर्द हैं. यदि अजय चंद्राकर को शक है तो बंद कमरे में भूपेश बघेल से बातचीत कर लें, समझ आ जाएगा.

Social Share

Advertisement