- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा.. शराबी ने मोबाइल टावर पर चढ़ किया हाई वोल्टेज ड्रामा, फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने
कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा.. शराबी ने मोबाइल टावर पर चढ़ किया हाई वोल्टेज ड्रामा, फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने
कोंडागांव जिले में बुधवार शाम एक शराबी मोबाइल टावर पर चढ़ गया और 5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिससे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को उसे टावर से नीचे उतारने पसीने छूट गए. बुधवार शाम 6 बजे नशे में धुत युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा और टावर पर चढ़कर कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा चिल्लाने लगा.
शराब पीकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक
मामला जिले के ग्राम चिवावंड का है, जहां युवक चिपावंड के साप्ताहिक बाजार आया हुआ था, जहां उसने शराब पी और दोपहर बाद मोबाइल टावर पर चढ़ गया. लोगों ने शराबी को टावर से नीचे उतारने की कोशिश की नहीं, लेकिन मामला नहीं संभला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
5 घंटे में युवक को उतारने में सफल हुई पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक शराबी को मोबाइल टावर से नीचे उतारने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. अंततः 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस उसे टावर से उतारने में सफल हुई. हालांकि टावर से नीचे उतरने के बाद शराबी युवक बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.