- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- हॉस्टल के बाथरूम में लटकता मिला छात्रा का शव, मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
हॉस्टल के बाथरूम में लटकता मिला छात्रा का शव, मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा का शव हॉस्टल के बाथरूम में लटकता हुआ मिला है. शव मिलते ही पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. यहां सुसाइड नोट भी मिला है. ऐसे में इसे खुदखुशी मानी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
नजर नहीं आई तो उसे ढूंढा
दरअसल मंगलवार की देर शाम शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर की छात्रा को फांसी पर लटकते देख हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है देर शाम तक जब छात्रा नजर नहीं आई तो उसे ढूंढा जा रहा था. तभी वॉशरूम में छात्रा शव लटका मिला.
इधर हॉस्टल की दूसरी छात्राएं और शिक्षकों का कहना है कि स्टूडेंट पढ़ाई में अच्छी थी. इस तरह की कदम उठाने की क्या जरूरत पड़ी कोई समझ नहीं पा रहा है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस अफसरों ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की है.