• breaking
  • Chhattisgarh
  • Salman Khan के बाद अब Shahrukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, रायपुर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस की टीम …

Salman Khan के बाद अब Shahrukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, रायपुर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस की टीम …

5 months ago
32

एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने धमकियां मिल रही है. जिसके बाद अब एक्टर शाहरुख खान को भी एक व्यक्ति ने जान से मारने धमकी दी है. जान से मारने की धमकी के साथ ही उनसे फिरौती में 50 लाख रुपए की मांग की गई है.

इस मामले में महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स की लास्ट लोकेशन रायपुर मिली है. इस लिए महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर भेजी गई है. आरोपी ने शाहरुख खान से मोटी फिरौती मांगी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा कॉल शाहरुख खान को नहीं बल्की मुंबई पुलिस के एक कॉन्सटेबल को आया था. जिसमें उसने खुद का नाम हिन्दुस्तानी बताया. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये धमकी भरा फोन रायपुर से आया है और जो फैजान खान नाम के शख्स ने किया है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसकी अधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है.

रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने के आरोप में रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में रहने वाले फैयाज खान नाम के शख्स को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है.

पिछले साल अक्तूबर में भी मिली थी धमकी

बता दें कि शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं. इससे पहले भी करियर में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी हैं. पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं. इस बारे में एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी.

Social Share

Advertisement