- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में एमपी के ‘मोहन’ ने CM विष्णुदेव की इस मुद्दे पर जमकर की तारीफ, जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में एमपी के ‘मोहन’ ने CM विष्णुदेव की इस मुद्दे पर जमकर की तारीफ, जानिए पूरा मामला
रायपुरः 1 नवंबर के दिन मध्य प्रदेश से अलग होकर नया बना राज्य छत्तीसगढ़ अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसके वर्षगांठ के चलते 3 दिनी राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें सोमवार के दिन हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहन यादव शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां जनसंबोधन में बीजेपी सरकार के साथ ही साथ सीएम विष्णुदेव के कार्य की जमकर तारीफ की।
मुख्य अतिथि के दौर पर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह केवल बीजेपी में ही हो सकता है कि हम जैसे दो लोगों को सीएम पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। यह बीजेपी के लोकतंत्र में ही हो सकता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ और एमपी को सगे भाई बताते हुए कहा कि इन दोनों का जन्म एक ही तारीख को हुआ है।
नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई की तारीफ की
नक्सलवाद के मुद्दे पर सीएम मोहन यादव ने मंच से मुख्यमंत्री की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं बधाई देना चाहूंगा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को, गृहमंत्री को कि ये लोग नक्सलवादी मूवमेंट के खिलाफ जो आपने अभियान चलाया है। ये पूरा देश आपका वंदन कर रहा है। अभिनंदन कर रहा है, जिस प्रकार से हमारे निरापराध ग्रामीणवासियों की आदिवासियों की ये जो हत्याएं हो रही थी। यहीं तो सच्चे अर्थों में हमारे का रामराज्य है। उस समय राक्षस राज था भगवान राम ने मारकर दिखाया था। आपने आगे कदम बढ़ाया है और मध्य प्रदेश भी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।
साथ मिलकर करेंगे गमन पथ का विकास
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भगवान राम और कृष्ण को लेकर जो भी प्रतीक और चिन्ह छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश में है उनको साथ मिलकर विकसित करेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के जिन क्षेत्रों में विकास की जरूरत होगी वहां पर हम दोनों राज्य मिलकर विकास का काम करेंगे।
सीएम साय ने बताया परिवार का सदस्य
सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को छत्तीसगढ़ का प्रतीक चिन्ह दिया। इसमें छत्तीसगढ़ के जंगल, जीव-जंतुओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनको संरक्षित और संवर्धित करने के मैसेज लिखे गए हैं। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि आज के खास दिन पर हमने एमपी के सीएम मोहन यादव को न्यौता दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। वे एमपी के सीएम ही नहीं बल्कि हमारे परिवार के सदस्य भी हैं।