- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े फायरिंग, युवक पर फायर कर बदमाश हुए फरार
रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े फायरिंग, युवक पर फायर कर बदमाश हुए फरार
रायपुरः छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की वारदात हुई है। दिन दहाड़े दो लोगों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर केंद्रीय जेल के बाहर दो लोगों ने शेख साहिल (22 साल) नाम के युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शेख साहिल अपने परिवार के साथ रायपुर केंद्रीय जेल में अपने भाई से मिलने गया था। जब साहिल जेल से बाहर निकला तभी सरफराज उर्फ सानू और शाहरुख नाम के दो हमलावर वहां पहुंचे। साहिल के देखते ही उन्होंने अपनी बाइक रोकी और पुरानी रंजिश को लेकर उससे बहस करने लगे।
युवक पर की फायरिंग
दोनों आरोपियों ने कुछ देर तक युवक से बहस करने के बाद उनमें से एक ने देसी पिस्तौल से साहिल पर गोली चला दी। आरोपियों की गोली सीधे युवक के उसके गर्दन के पास जा लगी। युवक पर फायरिंग करने के बाद हमलावर और उसके साथ आया दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
गंभीर हालत में कराया भर्ती
गर्दन के पास गोली लगने से साहिल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा और उसके शरीर से खून निकलने लगा। मौके पर मौजूद साहिल को उसके परिवार के सदस्य केंद्रीय जेल के सामने स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार साहिल भी एक मामले में जेल में बंद था और हाल ही में वह रिहा हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के साथ ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।