- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपचुनाव से पहले दिया बयान, कहा- रायपुर दक्षिण विधानसभा को मिलेंगे दो विधायक
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपचुनाव से पहले दिया बयान, कहा- रायपुर दक्षिण विधानसभा को मिलेंगे दो विधायक
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने को है. चुनावी अखाड़ में उतरने के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरी दमखम से तैयारी में जुट गई है. इसी बीच रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा के लोगों को अब दो-दो विधायक मिलने वाले हैं. एक विधायक जो जीत कर आएगा, और एक बृजमोहन.
उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा का बृजमोहन अग्रवाल हमेशा विधायक रहेगा, आठ बार दक्षिण की जनता ने जिताया है, उनका ऋण मैं कभी अदा नहीं कर सकता.
वहीं दक्षिण विधानसभा सीट जीतने के लिए कांग्रेस की रणनीति बैठक पर रायपुर सांसद अग्रवाल ने कहा कि पहले भी रायपुर दक्षिण बीजेपी का था, आगे भी रहेगा. कांग्रेस पहले भी बैठक पर बैठक करती थी, उसका परिणाम ‘ढाक के तीन पात’ रहा है. यानि हर बार परिणाम एक समान रहा है. दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी जीतते आई है, आगे भी जीतेगी.