- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बिलासपुर पटाखा गोदाम में भीषण आग, रहवासी इलाके में पहले हल्की सी चिंगारी दिखी फिर हुए कई धमाके, बचाव कार्य जारी
बिलासपुर पटाखा गोदाम में भीषण आग, रहवासी इलाके में पहले हल्की सी चिंगारी दिखी फिर हुए कई धमाके, बचाव कार्य जारी
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई है। इससे लगातार धमाके हो रहे हैं। आस-पास के लोग दहशत फैल गई है। आग इतनी भयंकर है कि दमकल की कई गाड़ियां दो घंटे से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। धमाकों के बीच बचाव कार्य में दमकल कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे पहले दिखी हल्की लपटें
सबसे पहले इस अवैध पटाखा गोदाम में लोगों को हल्की सी लपटें देखने को मिलीं। ये देखते ही उनके बीच अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आगी की लपटें फैलती चली गईं। ये देख लोगों ने चीख-पुकार मचा दी। इस बीच उनकी हालत उस वक्त और खराब हो गई जब गोदाम में विस्फोट होने लगे।
धमाकों के बीच राहत कार्य बन रहा चुनौती
इतने धमाकों के बीच राहत कार्य करने में दमकल कर्मियों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आग पर काबू पाने के लिए गोदाम की दीवार को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया, ताकि अंदर फंसे पटाखों तक पहुंचा जा सके।
भारी मात्रा में रखे पटाखे
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार गोदाम के अंदर भारी मात्रा में पटाखे होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है। लगातार धमाकों के चलते आसपास के इलाकों को खाली करवाया गया है, और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राहत कार्य जारी है।