• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीएम साय ने पूर्व सीएम और पूर्व उप सीएम को शपथ समारोह में किया आमंत्रित

सीएम साय ने पूर्व सीएम और पूर्व उप सीएम को शपथ समारोह में किया आमंत्रित

1 year ago
31

Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री; भाजपा विधायक दल की बैठक पर लगी मुहर - Vishnu Deo Sai to be Chhattisgarh New CM

रायपुर, 12 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 55 सीटें जीत कर प्रदेश में अपनी सरकार बना ली है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई थी जिसमें आम सहमति के बाद विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया गया । 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिसकी तैयारियां जोरशोर से की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की परंपरा अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाता है और इसी परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज टेलीफोन कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा सभी राजनीतिक पदाधिकारियों, विशिष्टजनों को आमंत्रित किया जा रहा है।

Social Share

Advertisement