• breaking
  • Chhattisgarh
  • पीएम मोदी की इन गारंटियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे CM विष्णुदेव साय

पीएम मोदी की इन गारंटियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे CM विष्णुदेव साय

1 year ago
25

VIDEO: छत्तीसगढ़ का CM बनने के बाद विष्णु देव साय का पहला बयान सामने आया, ये काम करेंगे सबसे पहले। VIDEO Vishnu Deo Sai first statement after becoming the CM of Chhattisgarh

रायपुर, 11 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ की कमान अब विष्णुदेव साय के हाथ में है। विष्णुदेव साय प्रदेश में बड़ा आदिवासी चेहरा हैं। सीएम के नाम का ऐलान होने के तुरंत बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपनी सरकार के जरिए पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय ने कल ही किसानों को बकाया धान का बोनस देने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा उनके पास आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना प्राथमिकताओं में शामिल है।

ये है मोदी की गारंटी जिन्हें विष्णुदेव साय करेंगे पूरा

प्रति क्विंटल 3100 रुपए एकमुश्त मिलेगा

भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10,000

500 रुपये में गैस सिलेंडर

10 लाख रुपए तक गरीबों का मुफ्त इलाज. 5 लाख आयुष्मान से. उसके ऊपर मुख्यमंत्री विशेष सहायता से

5500 में खरीदेंगे तेंदूपत्ता

4500 रुपए तक बोनस

चरण पादुका व अन्य सुविधा

बस्तर और सरगुजा का अलग से घोषणापत्र जारी होगा

सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय जरूरत को ध्यान में रखते हुए पृथक घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रामलला दर्शन योजना

1000 किलोमीटर लंबी शक्तिपीठ परियोजना

जुड़ेंगी 5 शक्तिपीठ

डेढ़ लाख बेरोजगार युवाओं को भर्ती कर सार्वजनिक घर पहुंच सेवा

उद्यम क्रांति के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याजमुक्त ऋण

बनेंगे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास

दो साल के भीतर हर घर निर्मल जल

दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर एससीआर स्टेट केपिटल रीजन

इनोवेशन हब में 6 लाख रोजगार के अवसर

विद्यार्थियों को मिलेगा ट्रैवल अलावंस

इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के तहत देशी विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रण

देखने वाली बात यह है कि इन गरांटियों में सीएम किन गारंटियों को पहले पूरा करते हैं।

 

Social Share

Advertisement