• breaking
  • Chhattisgarh
  • कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पहले ही सीएम भूपेश ने लगाई पुण्य की डुबकी, कहा- ये अच्छी परंपरा, हम इसका पालन कर रहे

कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पहले ही सीएम भूपेश ने लगाई पुण्य की डुबकी, कहा- ये अच्छी परंपरा, हम इसका पालन कर रहे

1 year ago
18

वीडियो CM ने लगाई डुबकी: मुख्यमंत्री भूपेश ने कार्तिक पूर्णिमा पर किया  पवित्र स्नान , महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना, खारुन नदी ...

रायपुर, 26 नवंबर 2023/ कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले ही रविवार को मुख्यमंत्री ने महादेव घाट में पुण्य की डुबकी लगाई। सुबह मुख्यमंत्री पहुंचे और गुलाटी मारकर नदी में कूद गए। थोड़ी दूर तक तैरकर वापस आए।

कार्तिक पूर्णिमा पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के महादेव घाट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। सुबह करीब 5.30 बजे खारुन नदी में स्नान करने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, सूर्योदय से पहले स्नान करना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

इसके बाद बघेल हटकेश्वर महादेव का दर्शन किया और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और राज्य के विकास की कामना की। कुछ देर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और फिर चले गए।

एक दिन पहले ही डुबकी लगाने का कारण यह बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना हो रहे हैं, इसलिए एक दिन पहले ही पहुंच गए। इस दौरान पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय समेत अनेक जनप्रतिनिधि शामिल थे।

सुबह 4 बजे पवित्र स्नान करने खारुन नदी स्थित महादेव घाट पहुंचे सीएम बघेल

गौरतलब है कि सीएम बघेल हर साल की तरह इस बार भी सुबह 4 बजे खारुन नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. सीएम ने खारून नदी में अपने ही अंदाज में स्नान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने एक अच्छे तैराक की तरह पानी में गुलाटी भी लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मेयर एजाज ढेबर सलाहकार प्रदीप शर्मा, महंत राम सुंदर दास विधायक विकास उपाध्याय ने भी मौजूद रहे है.

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

बता दें कि देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाया जा रहा है. मान्यता के अनुसार, सुबह से ही घाटों में जाकर श्रद्धालु स्नान कर रहे है. दरअसल, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन पवित्र तीर्थ नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. पाप का नाश होता है.

Social Share

Advertisement