- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सारनाथ एक्सप्रेस तीन माह में 78 दिन रहेगी रद, दो दिसंबर से 28 फरवरी तक यात्री होंगे परेशान
सारनाथ एक्सप्रेस तीन माह में 78 दिन रहेगी रद, दो दिसंबर से 28 फरवरी तक यात्री होंगे परेशान
रायपुर, 25 नवंबर 2023/ आने वाले तीन महीने के भीतर छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 78 दिन रदद रहेगी। उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से सारनाथ एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 29 फरवरी के बीच कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण रद करने की घोषणा की है।
रायपुर रेल मंडल के मुताबिक उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 15159-15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर महीने में 2,3,4,5, 6, 7,9, 10,11,12, 13,14,16,17, 18,19, 20, 21,23, 24,25,26, 27,28, 30 व 31 दिसंबर को रद, जनवरी महीने में 1,2, 3, 4,6,7, 8, 9,10,11, 13,14, 15,16, 17, 18, 20, 21,22, 23, 24,25, 27,28, 29 30,31 जनवरी। फरवरी महीने में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 व 28 फरवरी।
पांच दिनों में 50 ट्रेनें रद, वैकल्पिक ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर सफर की मजबूरी
रायपुर रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। दरअसल रेलवे प्रशासन पिछले पांच दिनों में 50 से अधिक ट्रेनों को रद कर चुका है। मजबूरी में यात्री दूसरी वैकल्पिक ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर सफर कर रहे हैं, जबकि वेटिंग टिकट लेकर यात्री कोच में सफर तो दूर, प्रवेश भी नहीं कर सकते हैं।
रेलवे को अपने नियम का कड़ाई से पालन करने के बजाय रिजर्वेशन काउंटर से धड़ल्ले से वेटिंग टिकट जारी कर रहा है। वहीं वेटिंग टिकट लेकर यात्री मजबूरी में बोगियों में घुस रहे हैं। इससे स्लीपर कोच में पैर रखने की जगह नहीं बच रही है। वेटिंग टिकट वालों की वजह से कंफर्म बर्थ लेकर सफर करने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं।
उत्तरप्रदेश होते हुए दिल्ली जाने वाली 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रद
गौरलतब है कि गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण का काम 27 नवंबर से 23 मार्च 2024 तक होने के कारण 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने के साथ ही परिवर्तित रूट से छह ट्रेनों को चलाने और पांच ट्रेनों को नियंत्रित करने की घोषणा की है।
टिटलागढ़ जाने वाली कई ट्रेने 26 नवंबर तक रद
ट्रेनों के रद होने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन से उत्तरप्रदेश से होकर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जनवरी, फरवरी महीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले रेलवे ने संबलपुर ब्लाक की घोषणा की थी। इसके कारण टिटलागढ़ जाने वाली कई ट्रेने 26 नवंबर तक रद रखी गई है।