- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में BJP प्रदेश संगठन मंत्री ने जाने सियासी हालात
रायपुर में BJP प्रदेश संगठन मंत्री ने जाने सियासी हालात
रायपुर, 24 नवंबर 2023/ भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने छत्तीसगढ़ कार्यालय में प्रत्याशियों की बैठक ली। उनसे बातचीत कर चुनावी हालात जाने। चुनावी भाग दौड़ के बाद ये मीटिंग जरा रिलैक्स अंदाज में थी, लेकिन मुद्दा यही था कि चुनाव का आकलन क्या कहता है? साय ने प्रत्याशियों से पूछा वोटिंग तो ठीक हुई है न? किन गांवों में वोटिंग कम हुई?
दरअसल, प्रदेश में मतदान के बाद भाजपा सियासी हालात भांप रही है। ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वोटिंग किन गांव और मोहल्लों में कम या ज्यादा हुई है। बूथ स्तर पर भी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से जानकारी ले रही है। हालांकि प्रदेश निर्वाचन आयोग इसके आंकड़े पहले ही जारी कर चुका है।
पार्टी कार्यालय में मुलाकात के दौरान प्रत्याशियों ने स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी भी साय को दी। बैठक बेहद अनौपचारिक थी, मगर चुनाव के बाद का टेंशन नेताओं के भीतर महसूस किया गया। साय ने जाते-जाते प्रत्याशियों से मतगणना को लेकर तैयारियां करने टीमें स्ट्रॉन्ग रूम भेजने के निर्देश दिए।
भाजपा की चुनाव समिति ने प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों से रिपोर्ट ली है। प्रदेश संगठन के अलावा केंद्रीय नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक 50 से 52 सीटें हासिल होने की जानकारी आंतरिक तौर पर मिली है। हालांकि इसके बाद भी 15 साल की सत्ता से 15 सीटों पर आई भाजपा कुछ भी जाहिर होने नहीं दे रही।