• breaking
  • Chhattisgarh
  • कलेक्टर ने कांग्रेस के लिए काम किया, चुनाव आयोग से शिकायत

कलेक्टर ने कांग्रेस के लिए काम किया, चुनाव आयोग से शिकायत

1 year ago
33

कलेक्टर ने कांग्रेस के लिए काम किया, चुनाव आयोग से शिकायत

रायपुर, 24 नवंबर 2023/ सांसद विजय बघेल, महेश गागड़ा और अन्य नेता मुख्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए हैं। बता दें, भाजपा ने कलेक्टर पर कांग्रेस के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है।

सांसद विजय बघेल, महेश गागड़ा ने शिकायत की है।बीजापुर के कलेक्टर की शिकायत से लेकर बाकी मुद्दों पर बातचीत करने के लिए भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा है।

सीएम भूपेश बघेल पर चुनाव के वक्त नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। प्रचार थमने के बाद भी सीएम भूपेश पर ढोल नगाड़ों के साथ प्रचार करने का वीडियो फुटेज के साथ शिकायत की गई है। आयोग से सीएम भूपेश की उम्मीदवारी निरस्त करने की भी मांग की गई है। साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर कोर्ट जाने की बात कही।

Social Share

Advertisement