• breaking
  • Chhattisgarh
  • जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा : रायपुर में प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा : रायपुर में प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

1 year ago
18

जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा,पार्टी पदाधिकारियों की लेंगे बैठक - glibs.in

रायपुर, 28 अक्टूबर 2023/  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 28 और 29 अक्टूबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। जारी कार्यक्रम के मुताबिक वह 28 अक्टूबर को रात आठ बजे से 9.30 बजे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद भोजन, फिर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही रात रुकेंगे।

29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में जिला रायपुर शहर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां से सुबह 11 बजे अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। दोपहर करीब 12 बजे रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे।

जहां वे ठेलकाडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 2 बजे पंडरिया के लिए रवाना होंगे। वहां वे एक और जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े 3 बजे चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा जनसभा को संबोधित करेंगे।

Social Share

Advertisement