- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कुरूद से बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने दाखिल किया नामांकन
कुरूद से बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने दाखिल किया नामांकन
धमतरी, 23 अक्टूबर 2023/ कुरूद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने से पहले वे हनुमान मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। ट्वीट कर जानकारी देते अजय चंद्राकर ने बताया कि आज भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त कर जिला कार्यालय में कुरूद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 57 से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल किया।
गौरतलब है कि कुरूद विधानसभा छत्तीसगढ़ का हाईप्रोफाईल सीटों में से एक है, क्योकि भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर इस सीट से चुनाव लडते हैं, वही तारिणी चंद्राकर का सीधा मुकाबला कुरूद विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के साथ होगा। ऐसे में कुरूद विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।
टिकट मिलने के बाद तारिणी चंद्राकर ने कहा कि पार्टी ने उनके उपर जो भरोसा जताया है उस पर मैं जरूर खरी उतरूंगी और कहा कि इस बार कुरूद विधानसभा में कांग्रेस की भारी बहुमतो से जीत होगी। बहरहाल अब देखना होगा की इस हाईप्रोफाईल सीट से जीत किसको मिलती है, ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।