• breaking
  • Chhattisgarh
  • बिलासपुर में आवास सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा- ‘हिंदुस्तान की सरकार को कैबिनेट सेक्रेट्री और सेक्रेट्री चलाते हैं’

बिलासपुर में आवास सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा- ‘हिंदुस्तान की सरकार को कैबिनेट सेक्रेट्री और सेक्रेट्री चलाते हैं’

1 year ago
85

सांसद राहुल गांधी कल बिलासपुर में 'आवास न्याय सम्मेलन' में होंगे शामिल | MP Rahul Gandhi will attend 'Housing Justice Conference' in Bilaspur tomorrow | सांसद राहुल गांधी कल ...

बिलासपुर, 25 सितंबर 2023/  बिलासपुर में आवास सम्मेलन के मंच से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल बोले ​हिंदुस्तान की सरकार को एमएलए और एमपी नहीं चलाते हैं। कैबिनेट सेक्रेट्री और सेक्रेट्री चलाते हैं। 90 सेक्रेट्री हैं वो योजना को डिजाइन करते हैं। रुपया कहां जाएगा उसे डिसाइड करते हैं।

भूपेश ने कहा- आवास योजना 1985 में जब राजीव जी प्रधानमंत्री थे तब शुरू हुई। इस योजना का नाम उस समय इंदिरा आवास योजना था। आज यह प्रधानमंत्री आवास योजना है।

उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- राहुल गांधी की सोच है कि स्वास्थ्य का अधिकार और घर का अधिकार सभी लोगों को मिले। आज उनके सोच की प्रतिपूर्ति यहां इस सम्मेलन में देखने को मिल रही है।

मंत्री र​विंद्र चौबे बोले- मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप जिन लोगों का नाम गरीबी रेखा में छूट गया है। ऐसे बेघर लोगों को आवास देने के लिए हमने इस योजना का शुभारंभ किया।

बिलासपुर संभाग से ​बीजेपी की 7 सीटें

संभाग में कुल 8 जिले हैं और 25 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में यहां से कांग्रेस की 14 सीटें आईं थी। जबकि बीजेपी की कुल 15 सीटों में 7 बिलासपुर संभाग से थी। बीएसपी और जोगी कांग्रेस के खाते में कुल चार सीटें आई थी। जिसमें जोगी कांग्रेस को दो सीटों और बीएसपी को दो सीटों पर जीत मिली थी। ये पहला ऐसा संभाग था जहां 11 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

ये है क्षेत्रीय पार्टियों का समीकरण

संभाग की कोटा, मरवाही, लोरमी की सीटों में जोगी कांग्रेस का प्रभाव देखने को मिलता है। मस्तूरी, बेलतरा और बिल्हा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी जीत और हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है। जांजगीर-चांपा जिले की राजनीतिक तासीर एकदम अलग है। जिले की छह विधानसभा सीटों पर बसपा का अच्छा खास प्रभाव नजर आता है। पामगढ़ और जैजैपुर में बसपा प्रभावी भूमिका में नजर आती है।

Social Share

Advertisement