• breaking
  • Chhattisgarh
  • कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- BJP भारत के टुकड़े करने में लगी, ED-IT लोकतंत्र का नाश कर रही, हम मजबूती से खड़े हैं

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- BJP भारत के टुकड़े करने में लगी, ED-IT लोकतंत्र का नाश कर रही, हम मजबूती से खड़े हैं

1 year ago
34

mallikarjun kharge says congress not greed to prime minister post - India  Hindi News - मतभेद हैं, पर इतने नहीं कि भुला ना सकें, PM पद का भी लालच  नहीं; विपक्षी मीटिंग

रायपुर, 08 सितंबर 2023/  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में लगातार पड़ रहे छापे पर कहा कि ईडी-आईटी लोकतंत्र का नाश कर रही है। भाजपा भारत के टुकड़े करने में लगी है।

खड़गे ने केंद्र पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की कार्रवाई के बाद भी हम मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद भी किया। खड़गे बोले- इन्ही की बदौलत में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना।

Social Share

Advertisement