- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची पर CM बघेल का तंज, कहा- नहीं है कुछ खास, स्थिति का करें आंकलन
भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची पर CM बघेल का तंज, कहा- नहीं है कुछ खास, स्थिति का करें आंकलन
रायपुर,17 अगस्त 2023/ भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है। 21 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भाजपा ने इतनी जल्दी क्यों सूची जारी है, उसे सब जानते हैं। भाजपा प्रत्याशियों के जीत के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले अपनी स्थिति का आंकलन करें। भाजपा भय दिखाकर और लालच देकर लोगों को तोड़ना चाहती है।
गौरतलब है कि भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Election 2023) के लिए 21 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा के अध्यक्षता में की गई है। बता दें कि इस साल के अंत में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी प्रमुख पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब बीजेपी ने अपने पहले 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। वहीं इस बार पाटन विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को अपना प्रत्याशी चुना है। वहीं खरसिया से इस बार ओपी चौधरी नहीं लड़ेंगे। बता दें बीजेपी की इस पहली लिस्ट में पांच महिलाएं को भी शामिल किया गया है