• breaking
  • News
  • एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडवोकेट

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडवोकेट

1 year ago
73

नई दिल्ली, 08 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी है। वकील राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर आज धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने दी है। अधिवक्ता संघ राज्य सरकार से लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहा है। इस मांग को लेकर पहले भी बड़े स्तर पर सरकार के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने धरना प्रदर्शन किया है। अब फिर से अधिवक्ता अपनी मांग के लिए धरना देकर सरकार का ध्यानाकर्षण करने की कोशिश में जुटे हैं। आज हाईकोर्ट के अधीक्षण कक्ष परिसर में सभी वकील एकजुट होकर सरकार के सामने अपनी मांगे रखने वाले हैं।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने कहा कि हमारी राज्य सरकार से मांग है कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। इसके साथ अधिवक्ता की मृत्यु पर उसके परिजनों को मिलने वाली सहयता राशि भी बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाए। मंगलवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकजुट होकर अपनी मांग रखेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले बीजेपी की सरकार के समय में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से की गई थी। उन्होंने वादा किया और अधिनियम का मसौदा भी तैयार किया गया, लेकिन उसके बाद भी राज्य सरकार ने एक्ट लागू नहीं किया। बता दें कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ पहले भी रायपुर में बड़ी रैली कर चुका है।

Social Share

Advertisement