- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कल PCC चीफ दीपक बैज कांग्रेस कमेटी की लेंगे बैठक, देखें शेड्यूल
कल PCC चीफ दीपक बैज कांग्रेस कमेटी की लेंगे बैठक, देखें शेड्यूल
रायपुर, 04 अगस्त 2023/ पिछले महीने बनाए गए PCC चीफ दीपक बैज कल रायपुर दौरे पर रहेंगे। बता दें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज विस्तारा के नियमित विमान सेवा द्वारा शुक्रवार रात को 7.40 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंच जाएगें।
इसके बाद रात्रि 8 बजे शासकीय आवास, ऑफिसर्स कॉलोनी, देवेन्द्र नगर रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि 8.20 बजे शासकीय आवास, देवेन्द्र नगर रायपुर पहुंचेंगे।
देखें शेड्यूल
बता दें कल यानि शनिवार को वो जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी रायपुर की विस्तारित बैठक में शामिल होंगे। सुबह 11 से 1 बजे तक शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर का बैठक लेंगे। दोपहर 2 से 4 बजे तक जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण का बैठक लेंगे। शाम 4.30 बजे महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग, किसान कांग्रेस के जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, रायपुर के पदाधिकारियों के संयुक्त बैठक लेंगे।