• breaking
  • Chhattisgarh
  • बीजेपी ने लांच की चुनावी घोषणापत्र से जुड़ी सुझाव पेटी, 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी पेटी

बीजेपी ने लांच की चुनावी घोषणापत्र से जुड़ी सुझाव पेटी, 90 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी पेटी

1 year ago
52

रायपुर, 3 अगस्त 2023/  गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र से जुड़ी सुझाव पेटियां लांच की गई। सुझाव पेटियों को छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचाई जाएंगी। इसमें आम लोग घोषणापत्र से जुड़े सुझाव इसमें दे पाएंगे। भाजपा ने इसी के साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर भी लॉन्च किया है जिसमें लोग अपने सुझाव सीधे बीजेपी को भेज पाएंगे।

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग जिलों से आए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने यह सुझाव पेटियां सौंपी अब यह पेटियां अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगी। घोषणा पत्र लांच करने के कार्यक्रम में बनाए गए मंच के मुख्य पोस्टर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी दिखाई दी।

क्या बोले घोषणा पत्र समिति के प्रमुख विजय बघेल

घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि हर वर्ग नाराज रहा। 5 सालों तक धरना स्थल पर उन्होंने वक्त बिताया अपनी मांग रखी, चाहे कर्मचारी आंगनबाड़ी हो, न्यायालय से लेकर मंत्रालय तक के अधिकारी कर्मचारी हर वर्ग लगातार हड़ताल में रहे, उससे मुक्ति दिलाने का काम भाजपा करेगी। इस विश्वास के साथ हम घोषणापत्र बना रहे हैं। हमारे किसान भाई, भुइंया के भगवान किसान को कहा जाता है

।विजय बघेल ने कहा, किसान हमारे भगवान हैं। आज वर्तमान में केंद्र सरकार के माध्यम से कई प्रकार की योजना किसान के लिए चल रही हैं। जोकि राज्य सरकार नहीं दे रही हैं। उससे 4 गुना ज्यादा केंद्र सरकार के माध्यम से लाभ मिल रहा है। यह सच्चाई हमें उन्हें बताने की जरूरत है। जन-जन तक हमें जाना है घर-घर तक जाना है। हर किसान भाई के साथ बैठना है। उसके सुख और दुख पूछ कर उसे यह बातें बतानी है।

ओम माथुर ने क्या कुछ कहा पढ़िए…

मैं छत्तीसगढ़ में घूमा हूं। ये मेरा नवा प्रांत है। लेकिन जिस प्रकार की छत्तीसगढ़ की रचना है। इसे धान का कटोरा हम कहते हैं। इसे ठीक हाथों में देना हैं। ये हिंदुस्तान के सभी राज्यों में प्रमुख राज्य हैं। घोषणा पत्र में हर छत्तीसगढ़िया की बात आनी चाहिए। मैं चाहूंगा कि हर कार्यकर्ता के आम जनता इसमें अपना योगदान दें।

भाजपा सरकार जनता के मन के अनुरूप काम करेगी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, आपके सपने के अनुसार छत्तीसगढ़ का निर्माण हो सके इसलिए मैं छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता से आह्वान करता हूं कि हमारे सुझाव पेटी, वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए अपने मन की बात बताइए। हमारी सरकार जब बनेगी। तो आपके सुझाव के हिसाब से काम करेगी, उसी हिसाब से योजना बनाकर हम छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

 

Social Share

Advertisement