- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले को दी ई-पुस्तकालय की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले को दी ई-पुस्तकालय की सौगात
कोरबा, 29 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरबा जिले के एसईसीएल ग्राउंड मुड़ापार पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्मित ई लाइब्रेरी के डिफ एंड डंब जोन में तकनीक का उपयोग करते हुए पढ़ाई कर रहे दिव्यांग बच्चों और प्रशिक्षकों से मिले। ई लाइब्रेरी में अध्ययनरत कक्षा 11वीं और 12वीं के सभी दृष्टिबाधित और श्रवणबाधित विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का ई-लाइब्रेरी शुभारंभ करने के लिए स्वनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड और पेंटिंग देकर आभार व्यक्त किया।
ई-लाइब्रेरी फॉर डिफ एंड डंब जोन में उपस्थित प्रशिक्षकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस ई लाइब्रेरी के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को एक विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर में कक्षा 11वीं और 12वीं के सभी कोर्स साइन लैंग्वेजस में उपलब्ध है। डिफ एंड डंब जोन में इनर वील एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थी अध्ययनरत रहे।