• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर का ट्रांसफर : डॉ. ऋतु वर्मा बनी राज्य नवाचार आयोग की उपसचिव

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर का ट्रांसफर : डॉ. ऋतु वर्मा बनी राज्य नवाचार आयोग की उपसचिव

1 year ago
53

रायपुर, 25 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और अधिकारी का ट्रांसफर किया है। राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी के विभाग में बदलाव हुआ है। डॉक्टर ऋतु वर्मा को भू अभिलेख विभाग के जॉइंट डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है। अब उन्हें नवाचार आयोग में नई जिम्मेदारी दी गई है।

राज्य शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में वर्मा को नवाचार आयोग का उप सचिव बनाया गया है। प्रशासनिक सेवा का ये आदेश, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। एक दिन पहले ही पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 36 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया था। जिनमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा जैसे जिलों के अधिकारी शामिल थे।

Social Share

Advertisement