• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश बघेल अब फर्स्ट टाइम वोटर से संवाद करेंगे

CM भूपेश बघेल अब फर्स्ट टाइम वोटर से संवाद करेंगे

1 year ago
50

युवाओं के बीच चुनावी चेहरा होंगे भूपेश बघेल माइ फर्स्ट वोट फार कका कैंपेन  शुरू करेगी एनएसयूआइ - Bhupesh Baghel to be the election face among the  youth of Chhattisgarh

रायपुर, 24 जुलाई 2023/ विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघले भेंट मुलाकात के जरिए विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन-जन से संवाद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भेंट मुलाकात के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद किया था। इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही युवाओं से उन्होंने शासकीय योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। भेंट-मुलाकात की अगली कड़ी में सीएम बघेल अब फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी साधने जा रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल 26 जुलाई को फर्स्ट टाइम वोटर्स से सीधा संवाद करने वाले हैं। इस कार्यक्रम को NSUI राजधानी रायपुर में आयोजित कर रही है। कार्यक्रम पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

नए मतदाताओं को साधने के लिए NSUI द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी मौजूद रहेंगे। ऐसी खबरें हैं कि इस दौरान छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष NSUI के प्रभारी कन्हैया कुमार भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। बता दें कि इस बार 5 लाख से अधिक नए मतदाता जुड़ने वाले हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात के लिए युवाओं मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। सीएम बघेल ने भी हाथ हिलाते हुए छात्रों का अभिवादन किया था।

Social Share

Advertisement