- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस संगठन में हो सकता है बदलाव:दीपक बैज बोले- सुधार करने की बात रहेगी तो करेंगे
कांग्रेस संगठन में हो सकता है बदलाव:दीपक बैज बोले- सुधार करने की बात रहेगी तो करेंगे
रायपुर, 16 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बदलाव हो सकता है। इस बात के संकेत नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिए हैं। बैज ने कहा है कि मेरी व्यक्तिगत कोई टीम नहीं है। कांग्रेस की टीम है, मोहन मरकाम ने अच्छी टीम बनाई है। थोड़ी बहुत आंशिक संशोधन (सुधार) करने की बात रहेगी तो उसे करेंगे। आलाकमान को विश्वास में लेकर, सीएम साहब को विश्वास में लेते हुए और तमाम हमारे वरिष्ठ नेताओं को भरोसे में लेकर काम करेंगे।
उधर, जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि आपके पास समय कम है, इस पर बैज ने कहा-जितना समय है, काम करने वाले के लिए, इतना भी काफी है। मेरे पास 60 दिन है और हमें 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचना है। संगठन को हम लोगों को रिचार्ज करना है, कार्यकर्ताओं को बूस्ट करना है।
उन्होंने कहा-हमारा संगठन जैसे ही सरकार बनी, पिछले 5 सालों में अपना काम करता रहा है। बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक हमारा कांग्रेस संगठन मुस्तैद है। कार्यकर्ता तैयार हैं, सिर्फ उनको इशारा करने की आवश्यकता है। हम मैदान-ए-जंग के लिए तैयार हैं।