• breaking
  • Chhattisgarh
  • DGP अशोक जुनेजा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, बदमाशों पर NSA और जिला बदर की कार्रवाई के निर्देश

DGP अशोक जुनेजा ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, बदमाशों पर NSA और जिला बदर की कार्रवाई के निर्देश

2 years ago
37

नक्सल अभियान के संबंध में बेहतर रणनीति बनाने डीजीपी अशोक जुनेजा ने ली हाईलेवल

रायपुर, 13 जुलाई 2023/  छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा ने राज्य के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है। इस बैठक में अलग-अलग रेंज के IG और जिलों के पुलिस कप्तान शामिल थे। DGP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को बदमाशों पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए हैं।

इस बैठक में जिलों में हुए अपराधों के विरुद्ध हुई कार्रवाई की समीक्षा भी की गई। इसके अलावा पुलिस अधीक्षकों को ऑनलाइन गैम्बलिंग, जुआ, सट्टा, अवैध शराब और नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

चिटफंड कंपनियों की भी समीक्षा

इस बैठक में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षकों को निर्देश किया गया कि जिन मामलों में कोर्ट ने कुर्की, नीलामी का आदेश दिया है, उनकी संपत्तियों को जल्द नीलाम कर निवेशकों को राशि दी जाए। इसके लिए उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

DGP ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों और असामाजिक तत्वों की भी लिस्ट बनाकर उन पर NSA और जिला बदर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Social Share

Advertisement