• breaking
  • Chhattisgarh
  • प्रदेश के सभी संभाग में यूथ के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री, पूछेंगे उनकी जरूरतें, उम्मीदें

प्रदेश के सभी संभाग में यूथ के बीच जाएंगे मुख्यमंत्री, पूछेंगे उनकी जरूरतें, उम्मीदें

2 years ago
38

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Meet People In Bemetara Saja Assembly Today Surguja Bastar Ann | Chhattisgarh News: सीएम बघेल आज साजा विधानसभा में जनता से करेंगे मुलाकात, जानिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

रायपुर, 11 जुलाई 2023/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवा वोटर्स के बीच जाएंगे। हर संभाग में खास कार्यक्रम होंगे। यहां स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं से सीधे भूपेश बघेल संवाद करेंगे। युवाओं पर फोकस रखते हुए प्रदेश में ये अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जब कोई सीएम युवाओं के बीच जाएंगे।

इस अभियान को लेकर एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा- नवा छत्तीसगढ़ की बात युवाओं के साथ, मेरे युवा साथियों! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए इस सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं। भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूं। आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात होगी। सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहेगा।

CM संभागवार सीधे संवाद करेंगे। इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी देंगे। सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन से युवा-ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिली है। इन क्लबों के माध्यम से युवा अपने-अपने क्षेत्रों में रचनात्मक काम कर रहे हैं। उनमें काफी उत्साह है। संभागस्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें।

20 हजार नई भर्तियां
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। वे मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा। सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में कई निर्णय लिए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं।

हाल ही में रोक होने के बाद और लगभग 20 हजार शासकीय पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने दी जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में ट्रांसफर की गई है।

46 लाख युवा वोटर्स
छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होगा। जिसको लेकर प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर यूथ वोट बैंक पर है। लगभग 46 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं। इसलिए दोनों पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं। बीजेपी सांसद जहां युवा मतदाताओं के पास जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस बेरोजगारी भत्ता देने और बंपर भर्तियां निकालकर रोजगार मुहैया कराने का दावा कर रही है। इस बीच मुख्यमंत्री का ये कार्यक्रम युवाओं के बीच सियासी माहौल को नई हवा देगा।

Social Share

Advertisement