- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ‘छत्तीसगढ़ की जनता को कोई गुमराह नहीं कर सकता’ PM मोदी के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार
‘छत्तीसगढ़ की जनता को कोई गुमराह नहीं कर सकता’ PM मोदी के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार
रायपुर, 07 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने और किसानों से धान खरीदने को लेकर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया था। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी। प्रदेश बीजेपी के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए।”
बघेल ने कहा, “यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है। अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी?”
छत्तीसगढ़ के नेताओं ने आपको गलत जानकारी दी
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, “आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए। छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफी हो गई थी। लेकिन भाजपा की सूई अटक गई है।”
छत्तीसगढ़ की जनता को कोई गुमराह नहीं कर सकता
बघेल ने इसमें कहा, “भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है। वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता। आप भी नहीं।”