- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- PM मोदी के दौरे के बाद बड़ी नियुक्तियां, बीजेपी से छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी मनसुख मंडाविया होंगे
PM मोदी के दौरे के बाद बड़ी नियुक्तियां, बीजेपी से छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी मनसुख मंडाविया होंगे
रायपुर, 07 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और सह- चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए ओम माथुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को राज्य का सह चुनाव प्रभारी नियुक्ति किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की गई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी गई है।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद किया। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक नियुक्ति पत्र जारी किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों के चुनाव प्रभारियों का ऐलान किया है। आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी मनसुख मंडाविया को बनाया गया है।
बता दें कि जिन 4 राज्यों में चुनाव होने हैं उसके लिए संगठनात्मक नियुक्तियां की गई है। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव होने हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। पीएम मोदी के दौरे के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक बदलाव किया गया है।