- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मोदी सरनेम मानहानि केस : गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका की खारिज, CM बघेल समेत कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
मोदी सरनेम मानहानि केस : गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका की खारिज, CM बघेल समेत कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
2 years ago
33
0
रायपुर, 07 जुलाई 2023/ मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट का राहुल गांधी को दोषी ठहराने का आदेश सही है। इस मामले में अब राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। वहीं राहुल गांधी की याचिका खारिज होने पर कांग्रेसियों में नाराजगी देखी जा रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सीएम बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव राहुल गांधी मामले में अम्बेडकर चौक में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव भी शामिल हुए, जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।