• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए 18.47 करोड़

मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए 18.47 करोड़

2 years ago
45

Chhattisgarh: सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के एकाउंट में आनलाइन ट्रांसफर किए 21.31 करोड़ रुपए - CM Bhupesh Bhaghel transferred Rs 21 crore 31 lakh to accounts ...

रायपुर, 05 जुलाई 2023/ गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 18 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की है। इसमें से 15 जून से 30 जून तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.52 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 5.05 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 7.79 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 5.53 करोड़ रूपए की लाभांश राशि वितरित की गई।

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज वितरित राशि को मिलाकर अब तक 507.14 करेाड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसमें से गोबर विक्रेताओं को 247.12 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।

बता दें कि गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को अब तक 244.95 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रूपए किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है। राज्य में 30 जून 2023 तक गौठानों में 123.56 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है।

Social Share

Advertisement