• breaking
  • Chhattisgarh
  • बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त जारी, CM बघेल ने युवाओं के खाते में ट्रांसफर की 31.69 करोड़

बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त जारी, CM बघेल ने युवाओं के खाते में ट्रांसफर की 31.69 करोड़

2 years ago
33

Chhattisgarh: बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त जारी सीएम बघेल ने युवाओं के खाते में ट्रांसफर 31.69 करोड़ - Chhattisgarh Berojgari Bhatta Third installment of unemployment allowance ...

रायपुर, 30 जून 2023/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त जारी कर दी है। 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं के खाते में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि तीसरी किस्त के रूप में ट्रांसफर की गई है। पिछले महीने 1 लाख 5 हजार 586 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था। इस तरह इस महीने हितग्राहियों की संख्या में 11 हजार 151 की वृद्धि हुई है। बेरोजगारी भत्ता अप्रैल और मई महीने में दिया जा चुका है। ट्रांसफर की गई तीसरी किस्त को शामिल करें तो युवाओं के खाते में तीन महीनों में शासन का खर्च 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए होगा।

सरकार बेरोजगारी भत्ते के हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण भी दे रही है। विभिन्न संस्थाओं में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे 3318 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा 2916 युवाओं का प्रशिक्षण जल्द ही शुरू होगा

इस महीने कितना मिलेगा पैसा
बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जाएगी। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रूपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है। बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है।

 

Social Share

Advertisement