• breaking
  • Chhattisgarh
  • CG में आज से बारिश पर ब्रेक, बढ़ेगा तापमान : प्रदेश के सभी जिलों में छाए रहेंगे बादल, कहीं-कहीं पड़ सकती है बौछारें

CG में आज से बारिश पर ब्रेक, बढ़ेगा तापमान : प्रदेश के सभी जिलों में छाए रहेंगे बादल, कहीं-कहीं पड़ सकती है बौछारें

2 years ago
33

मौसम विभाग की सेटेलाइट तस्वीर में इस वक्त छत्तीसगढ़ में पहले की अपेक्षा कम बादल दिखाई दे रहे हैं।

रायपुर, 28 जून 2023/  छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में कुछ जगह भारी तो कई स्थानों पर मध्यम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 222.3 मिलीमीटर बारिश बालोद जिले में रिकॉर्ड की गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ेगा। प्रदेशभर में आज भी बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव और गरियाबंद के आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। लगातार बारिश से नमी बढ़कर 98 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

प्रदेश के इन इलाकों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटे में डौंडीलोहारा में 22 सेंटीमीटर, बालोद में 19 सेंटीमीटर, मोहला में 17 सेंटीमीटर, राजिम, डौंडी, धमतरी में 15-15 सेंटीमीटर, छुरिया व गुरूर में 14 सेंटीमीटर, डोंगरगढ़, कुरूद, राजनांदगांव, मगरलोड में 12-12 सेंटीमीटर, महासमुंद, पाटन में 11-11 सेंटीमीटर, गुंडरदेही में 10 सेंटीमीटर, गरियाबंद में 9 सेंटीमीटर।

करतला, दुर्ग, लैलूंगा, भानुप्रतापपुर, अंबागढ़ चौकी, मानपुर, रामानुजनगर में 8-8 सेंटीमीटर, माना, पिथौरा, धरमजयगढ़ में 7-7 सेंटीमीटर, रायपुर, भोपालपट्टनम, अभनपुर, दुर्गकोंदल, रायपुर, चारामा और पुसौर में 6-6 सेंटीमीटर, सरायपाली, खरसिया, नरहरपुर, छुरा, कोंडागांव, रायगढ़ में 5-5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कई स्थानों पर 1-4 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है।

उत्तर छत्तीसगढ़ पर निम्न दाब का क्षेत्र
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि कोई नया सिस्टम बनते तक आज से बारिश में कमी आएगी हांलाकि इस वक्त उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक है। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे।

बता दें कि मानसून के प्रवेश के साथ ही पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। बीते तीन दिनों की बारिश में ही जून महीने की औसत बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर कोई सिस्टम तैयार होता है। तो फिर से प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है।

 

Social Share

Advertisement