- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – केंद्रीय गृह मंत्री का भगवान राम के ननिहाल में स्वागत, यहीं से करें फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने की घोषणा
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – केंद्रीय गृह मंत्री का भगवान राम के ननिहाल में स्वागत, यहीं से करें फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने की घोषणा
रायपुर, 22 जून 2023/ विवादों में घिरी फिल्म आदिपुरुष को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर आदिपुरुष फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सीएम बघेल ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग उस वक्त की जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एकदिवसीय दौरे के तहत छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। सीएम बघेल ने ट्वीट कर अमित शाह से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।
साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।
|| जय सिया राम ||
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2023
इससे पहले फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रदेशभर में हो रहे प्रदर्शन और प्रतिबंध की मांग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा था, केंद्र सरकार को आदिपुरुष पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा देना चाहिए। केवल छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं होगा। जनता जब फिल्म के खिलाफ खड़ी हो गई है, तब ये कहते हैं कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाए। दरसअल, एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री कह रही हैं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कह रहे हैं, तो भारत सरकार को फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए। देशभर में बड़े राम के भक्त बनते हैं, उनकी सहमति से तो यह सब हुआ है और यही तो क्रोनोलाजी है। मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम को धीरे-धीरे युद्धक राम बना दिया गया। हनुमान ज्ञान, शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं, उसको एंग्री बर्ड बना दिया गया। क्रोनोलाजी यह है कि जो बजरंग दल के लोग बोलते हैं, वो शब्द ये लोग बजरंगबली से बुलवा रहे। इनका असली चेहरा अब बेनकाब हो चुका है।