- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जरुरतमंद मरीजों की मदद के लिए चलाया रक्तदान अभियान, जिंदगियां बचाने लोगों ने किया रक्तदान
जरुरतमंद मरीजों की मदद के लिए चलाया रक्तदान अभियान, जिंदगियां बचाने लोगों ने किया रक्तदान
रायगढ़ , 17 जून 2023/ रायगढ़ में रायगढ़ में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से एक खास अभियान चलाया गया इस दौरान खरसिया स्थित शासकीय अस्पताल में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
मेडिकल इमरजेंसी में फंसे लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए इस मुहिम को स्काय एलॉयज एंड पावर लिमिटेड की ओर से शुरू किया गया। हाल ही में विश्व रक्तदान दिवस को ध्यान में रखकर लगाए गए इस शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इस अभियान के दौरान लोगों को रक्तदान एक्सपर्ट्स ने रक्तदान के स्वास्थ्यगत फायदों के बारे में भी बताया।
समूह के एमडी रवि सिंघल ने बताया कि समाज में हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी हैं। कई मौकों पर हमने देखा है कि अस्पताल में गंभीर अवस्था के मरीजों को रक्त न मिल पाने की वजह से परेशानियां होती है। इसलिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। हमने ये भी कोशिश की है कि आम लोग स्वयं समय-समय पर अस्पताल जाकर रक्तदान करें।
मुख्यमंत्री ने की थी विशेष अपील
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर लोगों से रक्त दान कर लोगों का जीवन बचाने की अपील की है। CM बघेल ने कहा कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त की जरूरत होती है। कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्त देना जीवन रक्षा और पुण्य का काम हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष दुनियाभर के लोगों से एकजुटता के साथ रक्त दान करने और जीवन बचाने कहा है।
रक्तदान के फायदे क्या हैं?
जीवन रक्षक- बहुत से लोगों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है और रक्तदान करके हम आसानी से उन्हें जीवनदान दे सकते हैं। यह दुनिया में किसी काम को करके मिलने वाली सबसे बड़ी संतुष्टि में से एक है, जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर सकता है। इसके अलावा रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज में गौरवान्वित स्थान रखता है और दूसरों के लिए प्रेरणा होता है।
शारीरिक सिस्टम में सुधार करता है- रक्तदान करने के बाद, शरीर में सेल्स की संख्या कम हो जाती है, जिसके बाद नए सेल्स बनने शुरू होते हैं। यह निश्चित रूप से एक हेल्दी प्रोसेस है, जिसे करने के बाद व्यक्ति ठीक और फिट रह सकता है। रक्तदान के बाद शरीर में नए सिरे से खून बनना शुरू होते हैं, जो पूरे शरीर को तरोताजा कर देते हैं। इससे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं।
ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड का होना- खून की जरूरत केवल चोट लगने या दुर्घटना होने पर ही नहीं होती बल्कि रोगी को प्लाज्मा या प्लेटलेट्स के लिए भी इसकी जरूरत होती है। ऐसे में अगर ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त आसानी से उपलब्ध हो तो मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकता है। इसलिए लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि सही समय पर जरूरतमंदों को इसकी पर्याप्त उपलब्धता कराई जा सके।
डोनर का हेल्थ चेकअप- रक्तदान से पहले डोनर की जांच की जाती है, जिसमें कोलेस्ट्रॉल, ऑयरन लेवल, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की जाती है। अगर सब ठीक रहा तो डॉक्टर रक्तदान करने की अनुमति देते हैं और इस तरह आपकी भी जांच हो जाती।