• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश ने लिखी ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिट्ठी : बिलासपुर को उड़ान 5.0 योजना में जल्द जोड़ने की अपील की

CM भूपेश ने लिखी ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिट्ठी : बिलासपुर को उड़ान 5.0 योजना में जल्द जोड़ने की अपील की

2 years ago
39

unemployment allowance: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि, cm bhupesh baghel release amount of unemployment allowance to youth of chhattisgarh

रायपुर, 11 जून 2023/  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर को उड़ान -5 योजना में जोड़ने के लिए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस दिशा में जल्द प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अपील की है। जिससे अंचल के लोगों को देश के अन्य भागों में आने-जाने की सुविधा के साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायता मिल सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि केन्द्रीय विमानन मंत्रालय ने बिलासपुर नगर को उड़ान -5 योजना में शामिल नहीं किया है। इस निर्णय से बिलासपुर अंचल के लोगों में निराशा और रोष व्याप्त है। बिलासपुर राज्य का दूसरा महत्वपूर्ण नगर है। राज्य का उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थित होने के कारण भी यहां नियमित हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि डीजीसीए तथा केन्द्रीय विमानन मंत्रालय के परामर्श से बिलासपुर एयरपोर्ट में नियमित हवाई सेवा आरंभ करने के उद्देश्य से टर्मिनल भवन, रनवे विस्तार, सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने राज्य के बजट से 45 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं। राज्य सरकार के अथक प्रयासों से बिलासपुर को देश के एयर लिंक से जोड़ा गया। जबलपुर, नई दिल्ली, प्रयागराज, इन्दौर के लिए हवाई सेवाएं प्रारम्भ की गई थी. बिलासपुर आने एवं जाने वाले सभी विमानों में यात्रियों की संख्या उत्साहवर्धक थी किन्तु अज्ञात कारणों से बाद में इन्दौर की विमान सेवा बन्द कर दी गयी।

Social Share

Advertisement