• breaking
  • News
  • CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित : 93.12% स्टूडेंट्स पास, लड़कों के मुकाबले 1.98% ज्यादा सफल रहीं लड़कियां

CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित : 93.12% स्टूडेंट्स पास, लड़कों के मुकाबले 1.98% ज्यादा सफल रहीं लड़कियां

2 years ago
40

CBSE RESULT - Ind24

नई दिल्ली, 12 मई 2023/ केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. 94.25 प्रतिशत लड़कियां, तो 92.72 प्रतिशत लड़के सफल हुए. यानी लड़कों के मुकाबले लड़कियां 1.98 प्रतिशत ज्यादा पास हुईं. 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच हुई थी. 21 लाख 86 हजार 940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में 21 लाख छात्र शामिल हुए थे.

त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.91 प्रतिशत पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है. 99.18 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु दूसरी, 99.14 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरी, 97.27 प्रतिशत के साथ अजमेर चौथी और पुणे 96.92 प्रतिशत के साथ पांचवी पोजीशन पर है. 10वीं में 1.95 लाख स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से ऊपर स्कोर किया है.

एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।

Text Message पर जाकर सीबीएसई 12 वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।

इसके बाद 77388299899 पर भेजें।

रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।

स्कोर कार्ड चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

रोल नंबर

स्कूल नंबर

जन्म तिथि

एडमिट कार्ड आईडी।

ये है रिजल्ट चेक करने की प्रोसेस

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।

सीबीएसई कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें।

10 वीं का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

आगे के जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके रखें।

Social Share

Advertisement