- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल बोले- आज कम कीमत पर ब्रांडेड दवाएं लोगों को मिल रही पिछली सरकार में अंखफोड़वा-गर्भाशय कांड होता था
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल बोले- आज कम कीमत पर ब्रांडेड दवाएं लोगों को मिल रही पिछली सरकार में अंखफोड़वा-गर्भाशय कांड होता था
रायपुर, 25 अप्रैल 2023/ रायपुर में हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बोरियाखुर्द पहुंचे। यहां लोगों से उन्होंने सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 167 करोड़ रूपए के विकास कार्याे की सौगात दी। रायपुर ग्रामीण विधानसभा को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। यहां लोगों से बात-चीत में मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार को भी घेरा।
बोरियाखुर्द मैदान में आयोजित सभा में राखी साहू नाम की युवती से CM ने कहा- धनंवतरी योजना का लाभ लिए कि नहीं। युवती ने कहा- मेडिकल स्टोर से शुगर की दवाएं लेती हूं, CM ने पूछा घर मंे कितने लोग हैं,लड़की ने कहा- 4 लोग हैं पापा को शुगर है, उनके लिए दवाएं लेती हूं। CM ने पूछा कितनी की लेते हो दवाएं, लड़की ने कहा 600 रुपए कि लेते हैं, पहले 1700 की मिलती थी।
CM ने आगे कहा- सीधे 1100 रुपए की बचत हो रही है, सब ब्रांडेड दवाएं मिल रही हैं, दवाएं असर कर रही हैं। पिछली सरकार में फर्जी नकली दवाएं मिलती थीं। तब तो अंखफोड़वा कांड हो जाता था, नसबंदी कांड हो जाता था, गर्भाशय कांड होता था। अब असली दवाएं मिलती हैं।
167 करोड़ की सुविधाएं
CM ने कार्यक्रम में 167 करोड़ रूपए के विकास कार्याे की सौगात दी। इनमें 36 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।
नगर पालिक निगम रायपुर के 09 कार्यों के लिए 38 करोड़ 02 लाख 79 हजार रुपये,
नगर पालिक निगम बीरगांव के 16 कार्यों के लिए 05 करोड़ 78 लाख 76 हजार रुपए
लोक निर्माण विभाग के 12 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 38 करोड़ 56 हजार , नगर पंचायत माना के विकास कार्यों के लिए 44 करोड़ 37 लाख रुपये,
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विकास कार्यों के लिए 19 लाख 36 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए 04 करोड़ 03 लाख 22 हजार की लागत के 02 विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 36.57 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।